भोपाल। पूर्व मुखयमंत्री कमलनाथ ने मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं बची है। कमलनाथ ने कहा कि अबकी बार हमारा मुकाबला भ्रष्टाचार की व्यवस्था से होगा। कमलनाथ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने की घोषणाकरती है, इस झूठे आश्वासन से जनता का पेट नहीं भरता है। कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के तत्वावधान में बीएसएस कॉलेज में आयोजित वकीलों के विधिक विमर्श कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मुखयमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम अगली सरकार वकीलों के सहयोग से बनाएंगे । दिग्विजय सिंह ने वकीलों की मांगों को घोषणा पत्र में शामिल करने और सरकार बनने पर लागू करने का ऐलान भी किया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि विवेक तन्खा ने जो सुझाव दिए हैं इस पर मैं उनके साथ हूं।
बुजुर्गोंं की लड़ाई विवेक तन्खा लड़ें और युवाओं की लड़ाई वरुण तन्खा लड़ें। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2018 में विवेक तन्खा ने कांग्रेस के समर्थन में हजारों वकील खड़े कर दिए थे। तब हमने सरकार बनाई थी। एक बार फिर बड़ी संख्खया में वकील जुटे हैं। इससे उम्ममीद है कि हम पूरी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में जरूर आएगी और हम न्यायिक व्यवस्था के बारे में भी सोचेंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। मध्यप्रदेश में एक लाख 35 हजार रजिस्टर्ड वकील हैं। वकीलों की भूमिका काफ ी निर्णायक है। वकीलों को टिकट में प्राथमिकता देना चाहिए। मैं वकीलों की लड़ाई हाईकमान तक लड़ूंगा। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने वादा किया है कि वे वकीलों को चुनाव में प्राथमिकता देंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष शशांक शेखर ने वकीलों की मांगों को कांगे्रस के नेताओं के समक्ष रखते हुए कहा कि हमारी पांच मांगें एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने , एडवोकेट कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम लागू करने, एडवोकेट हेल्थ इंश्योरेंस कंट्रीब्यूटरी स्कीम लागू करने नए वकीलों के स्टाइपेंड में वृद्धि करने एवं मध्य प्रदेश के समस्त जिला अधिवक्ता संघ के बिजली के बिल माफ करने तथा को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी बनाया जाना है । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन्हें पूरा कीजिएगा। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस विधि विभाग के पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, वरुण तन्खा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , एनपी प्रजापति, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी कोठारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव खालिद हफीज सहित प्रदेश भर के वकील शामिल हुए ।