ढोल नगाड़ों के साथ निकाल जुलूस
बेगमगंज। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए एक ही फार्म आने से संजय सिंह सोलंकी निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किए गए जिन्हें निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देखकर अध्यक्ष की जवाबदारी सौंपी।
निर्वाचन अधिकारी संतोष कंडया ने बताया कि हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद का निर्वाचन समिति के पंजीकृत सदस्यों के द्वारा कराया जाता है। इस बर्ष 982 नए सदस्य बनाए गए है और 370 स्थाई सदस्यों को आवश्यक होने पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना था। अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को 13 अगस्त को 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु आवेदन फॉर्म लेने का समय निर्धारित किया गया था। फार्म शाम 4 बजे तक जमा किया जाना थे निर्धारित समय में एक ही फार्म लिया गया और उसे जमा किया गया। संजय सिंह सोलंकी का सिंगल फार्म होने से उन्हें निर्वरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन कमेटी मैं संतोष कंडया,राजकुमार गुप्ता एड, राजेश यादव एड, विजय पहलवान, संदीप विश्वकर्मा, रवि रावत , रवि शर्मा, नवलकिशोर बबलू यादव, अवधेश पटेल, संजय राय सहित अन्य पूर्व अध्यक्षों ने प्रमाण पत्र देकर निर्वचित घोषित किया।
संजय सिंह सोलंकी के अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थको ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई दी एवं नगर के दशहरा मैदान से रामनगर मंदिर उनके निवास तक ढोल नगाड़ों डीजे बाजे के साथ जुलूस निकाला।
निर्वाचन कमेटी के सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों एवं संरक्षक गणों ने पूर्व अध्यक्ष संजय राय की कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह सोलंकी को उनके नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी इस दौरान निर्वाचित अध्यक्ष ने समस्त निर्वाचन कमेटी एवं हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी सभी के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम होंगे।
हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देते हुए