Type Here to Get Search Results !

दादाजी तिजोरी बनाते थे तो नाम पड़ा दीपक तिजोरी

मुंबई। 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों 'आशिकी', 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'सड़क' या 'कभी हां कभी ना', जैसी सभी फिल्मों में आपने बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी को तो देखा ही होगा। इन फिल्मों में भले ही वे हीरो के रोल में नहीं थे, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्मों के हीरो को बराबर की टक्कर दी थी। कम ही फैंस यह बात जानते होंगे कि दीपक तिजोरी मूल रूप से गुजराती हैं।

आज यानी 28 अगस्त को दीपक तिजोरी का 62वां जन्मदिन है। इस मौके पर भास्कर ने दीपक तिजोरी से खास बातचीत की। पेश है उनसे बातचीत के अंश-

दीपक तिजोरी के पिता गुजराती वैष्णव थे जबकि उनकी मां पारसी ईरानी थीं। परिवार में तीन भाइयों में दीपक तिजोरी सबसे छोटे हैं। दीपक तिजोरी कहते हैं- मेरे परदादा और दादा मेहसाणा के रहने वाले थे। हमारा मूल सरनेम 'तिजोरीवाला' था, क्योंकि मेरे परदादा का मूल व्यवसाय तिजोरियां बनाना था और इसी से हमें यह उपनाम मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.