Type Here to Get Search Results !

रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी, म्यूजियम में बदला जाएगा दिलीप कुमार का बंगला

मुंबई। लीजेंडरी बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के पाली हिल बंगले में बदलाव होने वाले हैं। बंगले को अब लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी और म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। लेट एक्टर के परिवार ने इसकी मंजूरी दे दी है। बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर म्यूजियम बनाया जाएगा। म्यूजियम में दिलीप कुमार की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से और उनकी अनदेखी तस्वीरें डिस्प्ले की जाएंगी।

मुंबई के पाली हिल्स में करीब आधे एकड़ तक फैला दिलीप कुमार का बंगला शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। इस जमीन पर 1.75 लाख स्क्वायर फीट के टोटल कंस्ट्रक्शन एरिया में 11 मंजिला रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी भी बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए दिलीप कुमार के परिवार ने रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2027 तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। साथ ही रेजिडेंशियल टावर से करीब 900 करोड़ रुपए तक का रिवेन्यू आने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.