सभा में विधायक श्री पटवारी ने अपने उद्बोधन में केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे हमले करते हुए आरोप लगाया कि पूरे देश में अराजकता एवं सांप्रदायिकता फैली हुई है । चारों ओर अशांति है । लोग आपस में कट मर रहे हैं ।चाहे मणिपुर हो या हरियाणा या देश का अन्य कोई प्रांत सभी जगह मोदी सरकार एवं भाजपा की सरकारें है वो बुरी तरह फेल हो गई है। आम आदमीअराजकता सांप्रदायिकता एवं बेतहाशा बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी से परेशान है और भाजपा दंगे फसाद कराकर ध्रुवीकरण के माध्यम से चुनाव में जीतने के मंसूबे बना रही है । जिसे देश की जनता विफल कर देगी,इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा । कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में 15 माह में 27 लाख किसानों के कर्ज माफ हुए थे ।100 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही थी और भी दूसरे वायदों को हम पूरा कर रहे थे लेकिन कमलनाथ जी के कामों को देख कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में घबराहट बढ़ गई और उन्होंने आप लोगों के द्वारा चुनी गई सरकार को धनबल एवं छल कपट से गिरा दी थी । है । विधायक जीतू पटवारी ने उपस्थित अपार जनसमुदाय से दोनों हाथ उठवाकर संकल्प दिलवाया की मध्य प्रदेश एवं देश से भाजपा की सरकार को विदा कर करके ही हम लोग दम लेंगे ।
आम सभा को संबोधित करते हुए विधायक जीतू पटवारी । |
अन्य वक्ताओं में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय मसानी , बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा , जिला प्रभारी कैलाश परमार , पूर्व विधायक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल , कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर , आदिवासी नेता नीलमणि शाह , अभिषेक जैन , सुनील श्रीवास्तव , संदीप विश्वकर्मा , संदीप शर्मा ने भी अपने अपने संबोधन में क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा का बखान करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रमुख लोगों में लोधी समाज के जिला अध्यक्ष बाबू सिंह लोधी , चांद मियां एडवोकेट ,अख्तर लाला , महेंद्र गोस्वामी , संतोष कण्ड्या, नत्थू सिंह , कंछेदी लाल शर्मा , मनोज अग्रवाल , राजू माहेश्वरी ,शाहिद अंसारी, संजीव मुणोत, बाबूलाल पंथी, हसीब हिंदुस्तानी , दुर्गेश खरे , सुनील श्रीवास्तव , लालजी ठाकुर , रामबाबू लोधी , टिक्कू साहू , शमीम काजी , इल्यास ताज , संदीप शर्मा ,अजय रघुवंशी ,पुनीत समैया , मनोज यादव , हफीज मंसूरी , कौसर खान , जलील खान ,फूल सिंह पटेल, नासिर नवाब, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, प्रकाश पटेल, मुजाहिद अहमद, चंद्रेश जैन, उपेंद्र ठाकुर, इत्यादि सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
सभा के उपरांत सड़कों एवं अन्य समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सभी कांग्रेसी नेताओं द्वारा मौके पर पहुंचे एसडीएम सौरभ मिश्रा को सौंपा । कार्यक्रम संचालन उपेन्द्र ठाकुर ने किया ।