बिना ताला खोले कैसे हो गई चोरी हैरत में लोग
लोक सेवा केंद्र के अंदर से पांच टीएफटी हुई गायब
पन्ना। जिले के अजयगढ़ में स्थित लोक सेवा केंद्र में रहस्यमय ढंग से चोरी की वारदात होना सामने आया है लोक सेवा केंद्र संचालक लखपत सिंह किरार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोर के द्वारा लोक सेवा केंद्र के अंदर कंप्यूटर के ऊपर लगी 5 चालू हालत की टीएफटी गायब कर दी गई है लेकिन रहस्यमय बात यह है कि ताला ना ही टूटा पाया गया और ना ही खुला पाया गया ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह चोरी कैसे हुई या तो चोर के पास दूसरी चाबी थी या फिर मास्टर चाबी का प्रयोग किया गया है लेकिन दूसरी ओर लोक सेवा केंद्र के कैमरे 28 जुलाई को अचानक खराब हो गए लेकिन वही कैमरे 1 अगस्त को चालू कैसे हो गए चोरी की वारदात के समय कैमरे खराब रहे और फिर अपने आप ठीक कैसे हो गए यह भी बात रहस्यमय ढंग से सामने आई है जिससे चोर कोई जानकार प्रतीत हो रहा है, मामले की शिकायत अजयगढ़ थाना में दर्ज करवाई गई है पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर अज्ञात चोर की तलाश प्रारंभ कर दी है।