Type Here to Get Search Results !

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ पर निक्षय मित्रों को पौष्टिक आहार किट वितरित किए।

मल्हारगढ़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले के प्रमुख समाजसेवी राजाराम एंड ब्रदर्स मंदसौर के सौजन्य से पांच निक्षय मित्र ( टी.बी.)मरीज को फूड बॉस्केट पौष्टिक आहार किट समाजसेवी एवं पत्रकार अशोक दक तथा युवा पत्रकार संदीप विजयवर्गीय के आतिथ्य में मरीजों को वितरित किए गए इस अवसर पर डॉ घनश्याम पाटीदार,डॉक्टर हर्षित जैन,डॉक्टर सुमन अग्रवाल,मनीष परमार एसटीएस,मनोहर भाटी फार्मासिस्ट,मनीष राठौर फार्मासिस्ट आदि उपस्थित थे 

केंद्र एवं प्रदेश सरकार टी.बी .मरीजों के लिए निशुल्क इलाज कर रही है एवं मरीजों के आर्थिक रूप से सहयोग हेतु  निक्षय मित्र का भी गठन किया गया है क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा स्वयं निक्षय मित्र है 2025 तक इस बीमारी का इस देश से नामोनिशान मिटाने को लेकर सरकारें प्रयत्नशील है ऐसे में इस बीमारी से ग्रसित मरीज की सेवा के लिए और भी दानदाता निक्षय मित्र बन सकते हैं वास्तव में यह एक बहुत बड़ी मानव सेवा है जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को निश्चित रूप से आगे आकर सहयोग करना चाहिए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.