बेगमगंज। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के 18 ही वार्ड में सीसी मार्गों का निर्माण या रिन्यूवल कोट कराए जा रहे हैं जिनकी गुणवत्ता को जांचने के लिए नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग संभागीय कार्यालय भोपाल से मोबाइल लैब ने आकर शहर में निर्मित हो चुके सीसी मार्गों की जांच मशीन के जरिए निर्धारित लेवल तक छोटी बोरिंग मशीन से गड्ढा कर जांची।
मार्ग की गुणवत्ता की जांच करती है संभागीय टीम |
जिस तरह बोरिंग मशीन से पत्थर को काटकर निकाला जाता है उसी तरह मिनी बोरिंग मशीन जो जनरेटर से संचालित होती है उसके जरिए मार्ग को काटकर गोलाई में निकाला गया और उसकी गुणवत्ता की जांच की गई जांच के आधार पर ही ठेकेदार को भुगतान की अनुशंसा की जाएगी। जांच के समय संभागीय अधिकारियों के साथ नगरपालिका के वार्ड प्रभारी, निर्माण प्रभारी, एवं संबंधित ठेकेदार के कर्मचारी मौजूद थे।