आपको बता दें कि शिवलाल अहिरवार पुत्र शंकर लाल अहिरवार उम्र 55 वर्ष रात में भोजन व अन्य कार्यों से निर्वित होने के बाद सो गया। सोते वक्त घर में कहीं से सर्प आ गया और उसने बिस्तर में ही शिवलाल को काट लिया जिससे उसकी नींद खुल गई और सर्प को देखने के बाद उसने के चिल्ला पुकार मचा दी जिस कारण परिजन भी वहां पहुंच गए और तत्काल शिवलाल को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर जानते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही शिवलाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सोते समय सांप ने काटा उपचार के दौरान मौत
अगस्त 21, 2023
0
रायसेन। जिले की बेगमगंज तहसील के ग्राम सुमेर में रात के समय घर में सो रहे व्यक्ति को सांप ने काट लिया जिसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात में उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया लेकिन सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Tags