Type Here to Get Search Results !

सीईओ राजन ने एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने निर्वाचन सदन भोपाल में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत अवैध मदिरा, धनबल, मादक पदार्थ, बहुमूल्य धातु सहित बैंकों से बड़ी राशि के आहरण होने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री राजन एनफोर्समेन्ट एजेंसियों के राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति में प्रर्वतन एजेसियों के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। तीन दिन में अपने-अपने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 को देखते हुए व्यय संवेदनशील क्षेत्र की पहचान कर उसकी जानकारी उपलब्ध करवायी जाये।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, एडीजी साइबर एवं राज्य नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय एवं निगरानी श्री योगेश देशमुख, आईजी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था श्री अनुराग, डिप्टी कमिश्नर आबकारी श्री वीरेंद्र सक्सेना, डिप्टी डायरेक्टर एवं राज्य नोडल अधिकारी सेंट्रल जीएसटी श्री पंकज कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार और सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री भुवन गुप्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.