Type Here to Get Search Results !

तीस साल से राज करने बालों ने क्या दिया इस क्षेत्र को - देवेन्द्र पटेल

कांग्रेस की जनजागृति पद यात्रा हुई प्रारंभ, 

बारीश में भीगते हुए जोश के साथ कांग्रेसी हुए शामिल

बेगमगंज। तहसील  में वर्षों से बदहाल डली बेगमगंज, सुल्तानगंज एवं महुआखेड़ा से पड़रिया राजाधार, बोरिया तिगड्डा, गोरखा, ध्वाज से बेगमगंज सड़क को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, आदिवासी नेता नीलमणि शाह के नेतृत्व में नया बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर  हनुमान जी की पूजा अर्चना करने  के उपरांत सभी कांग्रेसियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर पदयात्रा प्रारंभ की। जो नगर के सागर- भोपाल रोड से होती हुई लोहामील तिगडडडा पहुंची जहां बारिश के बावजूद  काफी संख्या में लोग  पदयात्रा में शामिल हो गए। पैदल यात्रा का सुल्तानगंज रोड पर ग्राम हप्सिली, पाडाझिर, तुलसीपार में ग्रामीणों द्वारा अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। ग्राम तुलसीपार में सभा आयोजित की गई।

कांग्रेस की पदयात्रा का

सभा के दौरान संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल ने कहा कि सिलवानी विधानसभा में 30 साल भाजपा के विधायक होने बाद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका और 2013 में जब विधायक था तब सुल्तानगंज सड़क का निर्माण कराया था। जिसके बाद से आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका आज ग्रामीण लोगों को सुविधाएं नहीं हैं। सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क का आज तक निर्माण नहीं होने से आए दुघर्टना होती है, प्रसुता महिलाओं को ले जाने में भारी परेशानियां उठानी पड़ती है।

राजेंद्र सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा  कि आज बेगमगंज से सुल्तानगंज पहुंचने में दो घंटे लगते हैं।  इस सड़क का टेंडर होने के बाद भी काम अभी तक शुरू नहीं हुआ  30 साल होने के बाद भी क्षेत्र में सुविधाओं का आभाव बना हुआ है। क्षेत्र में सड़कें, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, स्टेडियम, जनपद कार्यालय में दुकानों की घोषणा, सुल्तानगंज, बम्हौरी को तहसील की घोषणा,  स्वास्थ्य सुविधाएं का आभाव, और अनेकों घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकी।

आदिवासी नेता जी नीलमणि शाह ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है आम आदमी परेशान हैं, किसान परेशान हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। युवा बेरोजगार हैं, मंहगाई आसमान छू रही है गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद चीजें आम आदमी से दूर हो रही है।   भ्रष्ट सरकार को अब प्रदेश से हटाना है और कांग्रेस की सरकार बनाना है।

सभा को  संदीप विश्वकर्मा, डां रवि शर्मा, एड. बैजनाथ यादव, जाहर सिंह लोधी, सिलवानी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा, कंछेदीलाल शर्मा, नत्थूसिंह राजपूत, प्यारे आकाश आदि ने संबोधित किया। जिसके उपरांत रात्रि में सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया।

पदयात्रा गुरुवार से 5 दिवस तक चलेगी जो क्षेत्र की बदहाल सड़कों के सुधार के लिए शुरू की गई है। पदयात्रा शुक्रवार को  सुल्तानगंज पहुंचेगी यहां पर नुक्कड़ सभा के बाद रात्रि विश्राम और सुंदरकांड होगा। इसके बाद 5 अगस्त को बोरिया तिगड्डे  से पड़रिया राजाधार पहुंचेगी यहां भी नुक्कड़ सभा के बाद रात्रि विश्राम एवं 6 अगस्त को गोरखा से महुआखेड़ा पहुंचकर नुक्कड़ सभा एवं ग्राम ध्वाज  में रात्रि विश्राम करेगी। अंतिम दिन 7 अगस्त को सुबह 11 बजे  ध्वाज से पदयात्रा बेगमगंज के नया बस स्टैंड पर पहुंचकर विशाल आमसभा मैं परिवर्तित हो जाएगी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.