भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि देश की आजादी का पर्व हमें वीर सपूतों का स्मरण करने का अवसर देता है। स्वतंत्रता संग्राम में अनेक सेनानियों ने त्याग और बलिदान कर देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराया। युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिये। राज्य मंत्री श्री पटेल रविवार को सतना जिले के अमरपाटन में सेनानियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सेवानिवृत्त सशस्त्र सैनिकों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।