बेगमगंज। नगर सहित ग्रामीण अंचल से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी-अपनी विधा का लोहा मनवा रही हैं और पुरस्कार हासिल करके बेगमगंज का नाम रौशन कर रही है।
विक्रम पुरुस्कार विजेता कु. प्रगति दुबे । |
उसी तारतम्य में भोपाल के शूटिंग सेंटर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ग्राम ध्वाज की कु. प्रगति दुबे का विक्रम अलंकरण के लिए चयन हुआ है । उन्होंने वर्ल्ड कप में एक स्वर्ण पदक , एक रजत पदक , एवं एक कांस्य पदक हासिल किया है। विक्रम पुरुस्कार में सम्मान स्वरूप दो लाख नगद , प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित होने से शासकीय सेवा में लिया जाएगा ।
ग्राम ध्वाज निवासी कृषक भोलेशंकर दुबे की बड़ी पुत्री स्टार शूटिंग खिलाड़ी कुमारी प्रगति दुबे ने अपना हुनर का लोहा मनवाते हुए राज्य सरकार के सर्वोच्च खेल अलंकरण विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
विशुद्ध रूप से कृषक भोलेशंकर दुबे ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां सबसे बड़ी कुमारी प्रगति दुबे 26 वर्ष एवं दूसरी पुत्री कुमारी प्राची दुबे 22 वर्ष एवं पुत्र हर्ष दुबे 19 वर्ष हैं ।
बड़ी पुत्री प्रगति बचपन से ही खेलकूद में रुचि रखती थी और स्थानीय स्तर पर हमेशा प्रथम स्थान हासिल करती थी ।इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री को भोपाल के शूटिंग सेंटर केंद्र में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिला दिया था। खेल के लिए राज्य सरकार के सर्वोच्च सम्मान मिलने से उनका पूरा परिवार एवं क्षेत्र गर्वित है ।
सभी खिलाड़ियों द्वारा क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाली रायसेन जिले की पहली खिलाड़ी कुमारी प्रगति दुबे को विधायक ठाकुर रामपाल सिंह , नपाध्यक्ष संदीप लोधी , उपाध्यक्ष -सुदर्शन घोषी , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर , मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेन्द्र सिंह तोमर , सईद नादां एडवोकेट , खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक सुभाष रैकवार , बॉक्सिंग कोच राहुल कुशवाहा , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, विक्रम ठाकुर, बसंत शर्मा, राकेश भार्गव, राजेश जैन इंदौरी, अधिवक्ता ओपी दुबे, शब्बीर अहमद पत्रकार, प्रदीप मिश्रा, बाल गिरी गोस्वामी, डॉ रवि शर्मा, मुन्ना अली दाना, रवि रावत, अशोक शर्मा, अधिवक्ता पंडित डीपी चौबे, आरएन रावत एसके तिवारी सहित सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे और वहां के गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें ।