Type Here to Get Search Results !

यूपी विधानसभा में नया नियम,विधायक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन,लगेंगी ये पाबंदियां

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा में न‌ए नियमों के तहत विधायक मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे और न ही झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित कर पाएंगे।यूपी विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली के नए नियम मिलने जा रहे हैं जो न केवल सदस्यों के आचरण के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू करेंगे बल्कि सदन के कामकाज के संचालन की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे। 

जानें क्या हैं नए नियम

नए नियमों के मुताबिक सदस्य सभा में झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे। सदस्यों को नए नियमों के मुताबिक सदन के अंदर किसी भी दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमावली का रिपोर्ट्स सोमवार को विधानसभा में पेश की गईं।आज बुधवार नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाने की योजना है।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि नियमावली को सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया, बुधवार को इस पर चर्चा होगी।एक बार पारित होने के बाद, उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 2023 उप्र विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली 1958 का स्थान ले लेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.