जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सौपें दायित्व
बेगमगंज। नगर के गांधी बाजार स्थित शिवालय मंदिर पर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल जिला रायसेन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी दिनों में आयोजित कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाई गई और संघठन विस्तार हेतु कार्यकारणी का विस्तार भी किया गया। बैठक में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर विजय महामंत्र के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से विभाग के क्षेत्र हनुमान चालीसा केन्द्र प्रमुख प्रदीप गुप्ता, प्रान्त महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिदू परिषद् मूलचंद साध, प्रान्त कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रान्त संगठन मंत्री मुकेश शरण, भोपाल महानगर उपाध्यक्ष संजय जाट सहित अन्य पदाधिकारी सम्मलित हुए।
बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों ने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग मंत्री संजय खरें, नवनियुक्त अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् रायसेन जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद प्रजापति , राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष अनूप रघुवंशी सहित नगर सियावास की कार्यकरणी की घोषणा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि भारत में बढती जिहादी घटनाओं से उत्पन्न परिस्थितियों से समाज को अवगत कराते हुए सरकार से मांग की है कि जन संख्या नियंत्रण कानून, कॉमन सिविल कोड कानून, एंटी लव जिहाद कानून तत्काल बनाकर देश में हो रहे बहुसंख्यक समाज पर अत्याचार और असुरक्षा की भावना को दूर करें । इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल हिन्दू समाज में जन जागृति लाने हेतु संगठन के माध्यम से देश के लगभग एक लाख गाँव में हनुमान चालीसा केन्द्र प्रारम्भ करेगा। साथ ही अखण्ड भारत कार्यक्रम राष्ट्रीय छात्र परिषद् अभियान एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्ता हेतु विस्तृत योजना बनाई गई।