बेगमगंज। मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सभागार में मंडी प्रशासक व एसडीएम सौरभ मिश्रा के मुख्य आत्थित एवं सचिव एपीएस बिलोदिया की अध्यक्षता में सर्वाधिक मंडी टैक्स देने वाले अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों , किसानों , हम्माल -तुलावटियों एवं कृषि उपज मंडी समिति के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । कार्यक्रम के अंत में 50 फल एवं छायादार पोधै का रोपण किया गया।
एसडीएम व कृषि उपज मंडी समिति के प्रशासक सौरव मिश्रा द्वारा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों में प्रथम गुरुजी ट्रेडर्स राजेश जैन , द्वितीय पीएस ट्रेडर्स प्रदीप जैन -धर्मेंद जैन एवं तृतीय राशि ट्रेडर्स ऋषभ जैन तथा मंडी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में गुलाब सिंह लोधी एवं कृष्णकांत व्यास सहित मंडी सचिव एपीएस बिलोदिया ,लेखापाल जितेंद्र खरे , सहायक उप निरीक्षकों में सुरेश यादव , चन्द्र विजय सिंह , कु. शिखा मिश्रा , कमल राठौर , महेश तिवारी , अवधनारायण कीर सहित अन्य अच्छा कार्य करने वाले हम्माल -तुलावटियों एवं किसानों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर एसडीएम श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहाकि किसानों की खुशहाली एवं उनकी उपज का सही दाम दिलवाने के लिए सरकार ने 1973 में राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना की थी ।आज 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। किसानों की आई दुगनी करने एवं उनके फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । आज मंडियों की हालत सुधरी है। मंडियों के बजट बड़ा है और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल रहा है । उसका श्रेय किसानों एवं व्यापारियों को जाता है ।
कार्यक्रम के अंत में मंडी प्रांगण में 50 फल एवं छायादार पौधों का रोपण अतिथियों एवं व्यापारियों किसानों व मंडी कर्मचारी द्वारा किया गया ।
कृषि उपज मंडी समिति प्रशासक व एसडीएम सौरभ मिश्रा मंडी सचिव व लेखापाल को सम्मानित करते हुए ।