Type Here to Get Search Results !

इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टीवन फिन ने लिया रिटायरमेंट

मुंबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। स्टीवन फिन घुटने की चोट से परेशान थे। इस कारण वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। फिन ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

फिन ने कहा कि, आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं।पिछले 12 महीनों से मैं इंजरी से परेशान हूं और अब मुझे लगता है कि रिटायर होने का समय आ गया है।

स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी-20 खेले। इस दौरान फिन ने दो बार साल 2010 और 2013 में एशेज सीरीज भी जीती। फिन वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र इंग्लिश बॉलर है। 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच में फिन ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जॉनसन के विकेट लिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.