बेगमगंज। क्षेत्र के पत्रकार विभिन्न कार्यक्रमों सहित पर्वों पर कवरेज करके कार्यक्रम को दूर-दूर तक पहुंचाने का कार्य करते हैं उनकी बेतहाशा मेहनत को देखते हुए श्री सिद्ध शिवालय धाम कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का का सम्मान फूल माला पहनकर एवं श्रीफल और प्रसाद देकर किया गया।
![]() |
पत्रकारों को सम्मानित किया गया |
आपको बता दें कि श्रावण सोमवार में श्री सिद्ध शिवालय धाम कावड़ यात्रा समिति के संयोजक क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के संयोजन में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई जिसके बेहतरीन कवरेज के लिए समिति के अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू संजय विश्वकर्मा संतोष साहू , पुरुषोत्तम कुशवाहा आदि द्वारा
नवदुनिया, दैनिक आलोक व पीटीआई के जिला संवाददाता सईद नादां, दैनिक भास्कर के बिट्टू यादव, पत्रिका एवं राज एक्सप्रेस के हरि साहू, वॉइस न्यूज़ के मनोज गुप्ता, भूमिका भास्कर, एसके न्यूज़ के संवाददाता व मृगांचल एक्सप्रेस, न्यूज़ रैलिक के ब्यूरो चीफ शब्बीर अहमद, हरिभूमि के संवाददाता उत्तम सिंह ठाकुर, पीपुल्स समाचार के आनंद शर्मा, बाहुबली न्यूज़ के संवाददाता शरद शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सतीश दुबे, मुकेश पाटकर, अमजद खान, न्यूज़ वर्ल्ड के एंकर आकाश गोयल, बंसल न्यूज़ के एंकर राशिद मीर, साधना न्यूज़ के शानू रैकवार, एशियन न्यूज़ के गोलू कुराडिया, नवभारत के राशिद खान, अंकुर श्रीवास्तव, हुसैन जावेद बिट्टी सहित अन्य पत्रकारों को फूल माला पहनकर श्रीफल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।