Type Here to Get Search Results !

अपनी मांगों को लेकर पटवारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बेगमगंज। मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार 28 अगस्त से तहसील के सभी पटवारी अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं । 

पटवारी अपना बस्ता सौंपते हुए ।

25 साल से लगातार अपनी वेतन ग्रेड पे की मांग को लेकर पटवारियों द्वारा कई बार हड़ताल आंदोलन किया गया  किंतु सरकार द्वारा अभी तक मांग पूरी नहीं की गई है । जबकि 2016 के सनाबद सम्मेलन में मुख्य मंत्री द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा की गई थी और पूर्व की हड़तालों में आश्वाशन मिलने के बाद भी आज तक आदेश जारी नही हुए । जबकि वर्तमान में पटवारी योग्यता के लिए स्नातक और कंप्यूटर अनिवार्य किया जा चुका है पटवारी समस्त तकनीकी कार्य कर रहे है और शासन द्वारा कार्यपालक घोषित किया जा चुका है। पूर्व में पटवारी के समकक्ष पद वालो के वेतनमान का उन्नयन कर दिया गया है किंतु पटवारी आज भी उसी वेतनमान और भत्तों पर कई विभागों के कार्य कर रहा हैं। इन्ही विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर 

पुनः एक बार सम्पूर्ण प्रदेश के पटवारी हड़ताल के लिऐ बाध्य हुए हैं ।

तहसील बेगमगंज के अध्यक्ष मनीष चौरसिया के नेतृत्व में  सभी  पटवारियों द्वारा अपने अपने बस्ते तहसील में कानूनगो शाखा में जमा कर दिए हैं । 

हड़ताल में तहसील अध्यक्ष मनीष चौरसिया , कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोज चढ़ार , सुशील श्रीवास्तव ,अंकुर दुबे ,  महेश कात्यवर, सजल भायजी , देवेश नेमा , रामकृष्ण शाह , मुकेश रघुवंशी , प्रदीप शर्मा , गौरव टंडन, प्रवीण रजक , राजेश शर्मा , पंकज कीर, रविशंकर शाक्य, विनीत शाक्य, शकील खान, अजब सिंह धाकड़, मनमोहन सिंह तोमर , अमर सिंह गुर्जर , योगेंद्र दुबे , भगवान सिंह राय , प्रतीक डेहरिया , कमलेश अहिरवार , काजल गुप्ता , सरिता यादव , सरिता पंथी , प्राक्षी बड़कुल , रेखा राज , खुशबू साहू , लोकेश कुशवाहा, सौरभ गुप्ता, नीतेश गौर , राजेश रजक, अजय तिरगाम, राजकुमार चौरसिया, आदि सभी पटवारियों ने अपने बस्ते जमा किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.