वायरल वीडियो पर बोले एसपी, टीम गठित कर जांच करवाएंगे
गुना। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में सरेआम सट्टा पर्ची काटने का वीडियो वायरल हुआ है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो दौराना गांव का है। इस मामले में गुना एसपी राकेश कुमार सगर ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने तत्काल एक टीम गठित कर वीडियो की जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण आबादी वाले विजयपुर थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा पर्ची काटने की खबरें सामने आ रही थीं। इसके बाद थाना क्षेत्र से लगभग 100 मीटर दूरी पर बसे दौरान गांव में फड़ लगाकर सट्टा पर्ची काटने का वीडियो सामने आ गया। सूत्रों के मुताबिक विजयपुर थाना अंतर्गत पालिका बाजार में भी इसी तरह सट्टे की पर्चियां काटी जा रही हैं। इसी बीच दौराना वायरल हुए वीडियो ने पुलिस विभाग के कान खड़े कर दिए हैं। वीडियो में जिस तरह फड़ लगाकर सट्टे की पर्ची काटी जा रही हैं, उससे देखकर लगता है कि सटोरियों में पुलिस का खौफ नहीं है या फिर इनका नेटवर्क इतना मजबूत है कि इन्हें पुलिस के आने की भनक पहले ही मिल जाती है। वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इस स्तर पर सट्टा पर्ची काटने के फड़ संचालित पुलिस की मिलीभगत के बगैर बेहद मुश्किल है।
हम जांच करवाएंगे
आपके द्वारा प्रकरण की जानकारी और वीडियो मेरे संज्ञान में लाया गया है। मैं तुरंत एक टीम बनाकर जांच करवाऊंगा, अगर विभागीय लोगों की मिलीभगत पाई जाती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
-राकेश कुमार सगर, पुलिस अधीक्षक, गुना