बेगमगंज। दृढ़ निश्चय और समर्पित प्रयास ही सफलता की कुंजी है इसका कोई शार्ट कट नहीं होता । आज के विद्यार्थियों के पास डिजिटल साधन उपलब्ध हैं। जो उसे आगे बढ़ने में बहुत सहायता करते हैं।
मेरी माटी मेरा देश प्रश्न मंच प्रतियोगिता |
उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सियावास मानव सेवा समिति द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआर देशमुख, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य एम एल बघेले थे मौजूद रहे सभी ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवम दीप प्रज्ज्वलन से किया। ऋषिराज शर्मा ने समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में बताया ।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में नगर के पाँच विद्यालयों ने भाग लिया। रमेश भार्गव ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संचालन करते हुए दर्शकों से भी प्रश्न किए।समिति के अध्यक्ष सन्तोष कण्ड्या ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महर्षि कान्वेंट ,दूसरे स्थान पर सेंट थामस सीनियर सेकेंडरी स्कूल , तीसरे स्थान पर सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल रही जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। एम एल व्ही गर्ल्स हायरसेकंडरी स्कूल , तथा सरस्वती विद्या मंदिर को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी 'शून्य ' ने किया।
इस अवसर पर विजय कौशिक , अभिलाष श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका रूपम सिंह, मनीषा राजपूत , इमरत लाल साहू , मनीष चौबे का सराहनीय सहयोग रहा । आभार सुनील शर्मा अधिवक्ता ने व्यक्त किया।