डीजे संचालको को धीमी आवाज से डीजे बजाने व अन्य विभागों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश
बेगमगंज। आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में एसडीएम सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की जाकर नगर पालिका, बिजली कंपनी, पुलिस विभाग को व्यवस्थाएं करने की आवश्यक निर्देश दिए जाकर सभी से परंपरागत रूप से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया गया।
![]() |
शांति समिति बैठक |
बैठक में विशेष रूप से तहसीलदार एस आर देशमुख नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर संपतराम ऊइके, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान उपस्थित थे।
बैठक में भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षाबंधन, कजरिया मिलन, जन्माष्टमी, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, पृतपक्ष आदि को लेकर व्यापक चर्चा की गई। उक्त सभी त्योहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी, मलखान सिंह जाट, महेश नेमा, संदीप विश्वकर्मा, आदि से जानकारी लेकर संबंधित विभागों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर भी गहन चिंता व्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू सुरेश ताम्रकार, एडवोकेट बद्री विशाल गुप्ता, राकेश भार्गव, पार्षद राजेश यादव, अकरम पटेल, नासिर नवाब, पार्षद बृजेश लोधी, पूर्व पार्षद एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुन्ना अली दाना, बृजेंद्र बड़ेदा, एडवोकेट राजकुमार प्रिंस, मुस्लिम त्योहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शहादत अली, सलीम खान तन्हा, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम कुशवाहा, सविता भार्गव जय कुमार जैन, सरपंच मिर्जा आसिफ बैग, सहित शांति समिति सदस्यों से अस्थाई गौशाला बनाने पर विचार किया जाकर भूमि के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम श्री मिश्रा द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, संशोधन आदि को लेकर भी लोगों से आवाहन किया की 31 अगस्त तक यह कार्य चल रहा है बीएलओ से मिलकर नाम जुड़वा कटवा या संशोधित करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
बैठक में तहसीलदार एसआर देशमुख, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी संतोष सिंह, एस आई जितेंद्र सिंह राजपूत, एसआई केशव शर्मा, ने भी शांति समिति सदस्यों से अपने अनुभव साझा करते हुए शांति समिति सदस्यों के अनुभव साझा किए। मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान से ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर जानकारी ली गई।
बैठक में शांति समिति के अन्य सदस्य, डीजे संचालक, पत्रकार गण, नगर पालिका पुलिस विभाग एवं बिजली कंपनी के कर्मचारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।