पूर्व सीएम कमलनाथ ने की मां नर्मदा के जल की पूजा अर्चना
छिन्दवाड़ा। सिद्ध सिमरिया धाम में पांच अगस्त दिन शनिवार से प्रारम्भ होने जा रही दिव्य कथा के पूर्व आज भव्य कलाश यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते हुये कथा स्थल पर पहुंचकर पूर्ण हुई। मां नर्मदा के पवित्र जल को अभिमंत्रित कलशों में लेकर सौभाग्यवती पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुई। इसके पूर्व प्रात: काल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा निज निवास शिकारपुर में जीवनदायी मां नर्मदा के पवित्र जल का पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर जिला, प्रदेश व देश में सुख शांति व सर्वकल्याण की कामना की।
मारूति नंदन सेवा समिति द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कथा पूर्व समस्त देवी देवताओं की आराधना कर कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ ग्राम चिखलीकला माता मंदिर से होकर समापन दिव्य कथा स्थल पर हुआ। समिति की ओर से लगभग पांच हजार सौभाग्यवती के लिये व्यवस्था बनाई गई थी साथ ही समीपस्थ ग्राम व नगर से भी बड़ी संख्या में मातायें व बहनें शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई और कलश लेकर दिव्य कथा स्थल तक पहुंची। विदित हो कि बागेश्वर धाम के प्रधान पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 5 से 7 अगस्त तक सिद्ध सिमरिया धाम में दिव्य कथा का वाचन करेंगे। कथा का वाचन सांय 4 से 7 बजे तक किया जावेगा।
लगभग 4 किमी लम्बी इस जल कलश यात्रा में पांच हजार कलश धारण किये महिलाओं के साथ पन्द्रह हजार से अधिक महिलाओं ने अपनी उपस्थिति देकर इस यात्रा को ऐतिहासिक रूप दिया। यात्रा का सबसे आकर्षक पक्ष यह रहा कि विभिन्न वादयंत्रों के साथ छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम उमरेठ की महिला कलाकारों ने अपने बैंड की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे सुनकर व देखकर भक्त समुदाय झूम उठा।
पीत परिधान में सुस्ज्जित होकर मातृशक्ति ने पूर्ण भक्ति भाव से इस यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को एक ऐतिहासिक स्वरूप दिया। अनेकों प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिखलीकला माता मंदिर से सिमरिया धाम कथा स्थल तक पहुंची यात्रा नारी शक्ति व मातृत्व की एक अनूठी मिसाल बनी है जिसे बरसो बरस तक भुलाया नहीं जा सकता।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के सांसद व प्रमुख यजमान नकुलनाथ ने कलश यात्रा में सम्मिलित हुई समस्त नारी शक्ति का हृदय से आभार व्यक्त किया है। साथ ही इस कलश यात्रा में असंख्य संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सानंद सफल बनाने पर हार्दिक शुभकामनायें दी है।