बेगमगंज। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा से याद कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेसी |
पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका संचार क्रांति के रूप में निरूपित करते हुए पूर्व प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहाकि भारत को विश्व में संचार क्रांति के रूप में अग्रणी पंक्ति में खड़ा करने वाले विकास पुरोधा स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यों को विपक्षियों द्वारा भी सराहा जाता है । यदि स्वर्गीय गांधी कुछ साल और देश की बागडोर संभालते तो आज हमारा भारत अमेरिका जैसे देश की टक्कर में होता । युवाओं के सपनों को साकार करते हुए उन्होंने उनकी जीवनशैली को ही विकास और उन्नति के मार्ग पर पहुंचा कर दम लिया था। आज देश के करोड़ों युवाओं के रोजगार के लिए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकेगा । उन्हीं की देन है कि विश्व के कोने - कोने में हमारे देश के प्रतिभाशाली युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।