भव्य शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा पर्व
बेगमगंज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को लेकर यादव महासभा की बैठक त्रिवेणी मंदिर पर आयोजित की जाकर जन्माष्टमी कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय की गई। वहीं बैठक में समाज बंधुओं की सहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाए जाएगा। जिसके तहत 7 सितंबर को दशहरा मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के बस स्टैंड से महाराणा प्रताप रोड, शिवालय मंदिर से पुराना बस स्टैंड के बाद पुनः बस स्टैंड से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी जहाँ पर भगवान की पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का सम्मान और भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यादव समाज की बैठक |
जन्माष्टमी का कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए सामाजिक बंधुओं की सहमति से प्रवीण यादव भैंसबाई को जन्माष्टमी कार्यक्रम का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
बैठक मैं क्षेत्र भर के सामाजिक बंधु शामिल हुए जिन्होंने कार्यक्रम को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित समाज बंधुओ ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया है।