Type Here to Get Search Results !

नगर निगम और नगर पालिका कर्मचारियों ने संचालनालय को घेरा

नियमितीकरण सहित आधा दर्जन मांगों के लिए प्रदर्शन

भोपाल। वेतन सुधार और नियमितीकरण सहित 4 सूत्री मांगों के लिए स्थानीय निकायों के  हजारों कर्मचारियों ने नगरीय प्रशासन संचालनालय का घेराव करने के साथ ही घंटों नारेबाजी की। इसके बाद आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव ने कर्मचारियों से बात की और उनकी मांगों से सहमति जताते हुए निराकरण का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। 

दरअसल मप्र नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी की अगुवाई में प्रदेशभर से आए हजारों कर्मचारियों ने 6 नंबर स्थित नगरीय प्रशासन संचालनालय का घेराव किया। इसमें विभिन्न जिलों से आए हुए राजेश सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पवार, बीएस मालवीय, सुनील राजपूत, संजय दुबे, माजिद खान, संजय शुक्ला आदि ने मांगों के बारे में बताया कि 1 सितंबर 2016 तक कार्यरत सभी दैवेभो का नियमितीकरण किया जाए। इसके साथ ही विभिन्न निकायों में 30 साल से कार्यरत सामुदायिक संगठकों का नियमितीकरण, खाली पड़े तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति, चुंगीकर यात्रीकर क्षतिपूर्ति राशि से अघोषित कटौती बंद की जाए। साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली हो। 

आयुक्त ने आकर मनाया, तब शांत हुए

आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों के समाधान करवाने का भरोसा दिलाकर शांत कराया। उन्होंने कहा कि मांगें जायज हैं, जिनका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी सहित प्रमुख पदाधिकारियों के साथ 3 अगस्त को बैठक करके मांगों के समाधान का प्रारुप फाइनल करके 4 अगस्त को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के साथ बैठक में निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.