बेगमगंज। नगर को खूबसूरती प्रदान करने के लिए करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में डिवाइड बनाकर उनमें लाइट लगाई गई हैं लेकिन आधे क्षेत्र के डिवाइडर खाली डले हुए जिन पर आवारा घूम रहे मवेशी डेरा जमा लेते थे। क्योंकि उनमें किसी तरह के पौधे नहीं लगाए थे। मामले को संज्ञान में लेकर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश देकर डिवाइडरों के बीच कनेर के फूलों की शाखें लगवाकर खूबसूरती को बढ़ाने का काम किया है। सही समय पर कनेर लगाए जाने से वह बारिश में जड़े पकड़ लेगी और डिवाइडर भी खूबसूरती की छटा बिखेरने लगेंगे।
हल्की बारिश के बीच कनेर के पौधे लगाते कर्मचारी |
ऐसा नहीं है कि नगरपालिका विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ावा नहीं दे रही हो विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका द्वारा पौधारोपण भी किया जा रहा है। ताकि शहर से प्रदूषण को कम किया जा सके।
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने शहर वासियों से आह्वान किया है कि वह भी अपने घरों के आसपास खाली जगह पर पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें इसे वृक्ष बन सके और शुद्ध हवा उन्हें प्राप्त हो सके।