सरस्वती विद्या मंदिर आचार्य वर्ग प्रशिक्षण |
प्रथम सत्र में मुकेश राजपूत पूर्व आचार्य एवं शासकीय शिक्षक के द्वारा अंग्रेजी विषय की आदर्श पाठ्योजना एवं अंग्रेजी विषय को रोचक तरीके से प्रस्तुतीकरण करने का मार्गदर्शन दिया गया।
द्वितीय सत्र में खूब सिह लोधी के द्वारा आईसीटी तकनीकी विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। तृतीय सत्र में पी एस ठाकुर शासकीय शिक्षक द्वारा लर्निंग आउटकम गतिविधि आधारित अधिगम पर मार्गदर्शन दिया गया। इसी क्रम में चतुर्थ सत्र में विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा के द्वारा आदर्श पाठयोजना निर्माण एवं पंचपदी के पांच पदों पर आधारित शिक्षण पर मार्गदर्शन दिया। पंचम सत्र आचार्य अभिव्यक्ति के साथ वर्ग का समापन हुआ संपूर्ण वर्ग का संचालन विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ वर्ग में संपूर्ण जिले के सभी विद्यालयों से सेकेंडरी स्टेज के आचार्य दीदी सम्मिलित हुए।