बेगमगंज। सरकारी अधिवक्ता के पद पर रहते हुए किये गये गंभीर कदाचरण व भ्रष्टाचार के चलते बेगमगंज अभिभाषक संघ के अधिवक्ता बद्री विशाल गुप्ता को अधिवक्ता संघ बेगमगंज से निलंबित कर दिया गया है। अधिवक्ता संघ बेगमगंज के अध्यक्ष संतोष बुन्देला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दिनांक - 31 जुलाई 2023 को अधिवक्ता संघ बेगमगंज ने सर्वसम्मति से बद्री विशाल गुप्ता को संघ विरोधी गतिविधियों व गंभीर भ्रष्टाचार के चलते संघ से निलंबित कर दिया है। अध्यक्ष संतोष बुन्देला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अधिवक्ता संघ, बेगमगंज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अधिवक्ता को संघ से निलंबित किया गया हो । अधिवक्ता संघ बेगमगंज द्वारा बद्री विशाल गुप्ता के खिलाफ़ उच्च न्यायालय जबलपुर को भी शिकायत भेजी गयी है।
वार्ता के दौरान अभिभाषक संघ बेगमगंज के अध्यक्ष संतोष बुन्देला, सचिव राजबहादुर ठाकुर, उपाध्यक्ष शिवनारायण लोधी, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, सहसचिव इकबाल मोहम्मद, कार्यकारणी सदस्य डी.पी. चौबे, प्रताप सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह गौर, विवेक श्रीवास्तव, सन्तोष साहू, शैलेष कुमार जैन, गुफरान अली आदि उपस्थित थे।
अभिभाषक संघ बेगमगंज की पत्रकार वार्ता |