Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में अब हर गरीब के सपने हो रहे हैं पूरे : राज्य मंत्री पटेल

भोपाल । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में अब हर गरीब के सपने पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों की चिंता की है। राज्य मंत्री श्री पटेल शनिवार को सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम मर्यादपुर में विकास पर्व को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल ने ग्राम देवदहा, भमरहा, मनकीसर और मूर्तिहाई ग्रामों में करीब 38 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इनमें सामुदायिक भवन, आँगनवाड़ी भवन, 2 अलग ग्रामों में सरकारी स्कूलों में बाउंड्री वॉल निर्माण के भूमि-पूजन शामिल हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान में अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में जिले की सभी ग्राम पंचायतों और अमृत सरोवर में देश-भक्तिपूर्ण कार्यक्रम करने की अपील भी नागरिकों से की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.