Type Here to Get Search Results !

आदिम जाति विभाग में आज अफसर रहेंगे छुट्टी पर

पदोन्नति नहीं होने और प्रभार में वरिष्ठता की अनदेखी का विरोध

भोपाल। पदोन्नति नहीं होने और 50 प्रतिशत वरिष्ठ पद खाली होने के बाद भी प्रभार नहीं दिए जाने के विरोध में मंगलवार को आदिम जाति कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी प्रदेशभर में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 

इस बारे में मप्र आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय वार्ष्णेय ने बताया कि वर्ष 2016 से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण प्रमोशन नहीं हो रहे हैं। नतीजे में अधिकारी बिना पदोन्नति रिटायर होते जा रहे हैं, जिससे आर्थिक नुकसान के साथ ही मानसिक आघात भी पहुंच रहा है। इसी कड़ी में 2023 और 2024 में दर्जनों अधिकारी बिना पदोन्नति रिटायर हो जाएंगे। वहीं बिना पदोन्नति रिटायर होते जाने से विभाग के 50 प्रतिशत उच्च पद खाली पड़े हैं, जिन पर प्रभार नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में संघ मांग करता आ रहा है कि खाली पडेÞ उच्च पदों का प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिया जाए, ताकि कार्य संचालन सुचारु ढ़ंग से हो सके। ऐसा होने पर अधिकारियों का भी उत्साहवर्धन होगा। इसी की ओर शासन का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए 22 अगस्त को प्रदेशभर के राजपत्रित अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जिसको जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.