Type Here to Get Search Results !

लाड़ली बहना मिनि आगनबाड़ी कार्यकर्ता संघठन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बेगमगंज। मिनि आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के डवल कार्य को देखते हुए आगनबाडी कार्यकर्ताओ के समान मानदेय करने साहित्य विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं आयुक्त के नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह को सौंप कर मांगे पूर्ण करने की मांग की है।


मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विधायक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उनके समक्ष रखते हुए

ज्ञापन में बताया गया है कि समस्त मिनि आगनबाडी कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित समस्त महत्वकांक्षी योजनाओ जैसे शाला पूर्व शिक्षा प्रधानमंत्री मात्र बंदना योजना लाडली लक्ष्मी योजना, तथा लाडली बहना योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना तथा अन्य विभागों की समस्त ग्रामीण योजना में पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ कार्य करती है लेकिन मेहनत के हिसाब से आधा वेतन दिया जाता है। 11 जून को  लाडले भईया मुख्यमंत्री के द्वारा मानदेय वृद्धि के संबंध में की गई घोषणा एवं जारी आदेश में मुख्यमंत्री द्वारा अन्य तबके के कर्मीयो के लिए वेतन को दुगुना करने की घोषणा की अपेक्षा मिनि आगनबाडी कार्य कर्ताओ के साथ यह मानदेय वृद्धि बेहद अन्याय पूर्ण है जारी आदेश में मिनि आगनबाडी कार्यकर्ता के मानदेय में केवल 750 की वृद्धि की गई कायदे से पूर्ण कार्यकर्ता के बराबर मानदेय में वृद्धि प्राप्त करने का अधिकार मिनि आगनबाडी कार्यकर्ताओं का भी बनता है इसलिए मिनि आगनवाडी कार्यकर्ता के मानदेय की वृद्धि के संबंध में की गई घोषणा को किसी भी हालत में स्वीकार नही किया जा सकता । मिनि आगनबाडी कार्यकर्ता आगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका दोनों के समान कार्य अकेले करती है । इसलिए आगनबाडी कार्यकर्ता के समान मानदेय दिया जाए,   समस्त मिनि आगनबाडी कार्यकर्ताओ को आधे से भी कम वेतन मे आगनबाडी कार्यकर्ता एवं आगनबाडी सहायिका दोनो का कार्य करवाया जाता है इसलिए समान वेतन दिया जाए, योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मिनि आगनबाडी कार्यकर्ताओ को पर्यवेक्षक के सो प्रतिशत पदो पर पदोन्नोति दी जाए, आदि मांगों को पूर्ण करने की मांग लाडले भईया मुख्यमंत्री से करते हुए अपेक्षा कि है कि मांगों पर विचार कर  जल्दी ही आशा के अनुरूप घोषणा करे जिससे आगनबाडी कार्यकर्ता बहने अपने लाडले भईया से मिलने एवं  राखी बाधने के लिए ललायत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.