बेगमगंज। मतदान के लिए सबको जागरूक होना होगा। जिसने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उसका नाम मतदाता सूची में जुड़वाना हम सबका दायित्व है। युवा, वृद्ध सभी मतदान करें।इस हेतु सभी को जागरूक करना मतदाता जागरूक अभियान का उद्देश्य है। उक्त विचार वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा ने व्यक्त किए।
![]() |
वरिष्ठ नागरिकों को मतदान का महत्व समझाते हुए |
सीएम राइज विद्यालय की उद्यान वाटिका में आयोजित स्वीप प्लान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , तहसीलदार एस आर देशमुख, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी ने भी संबोधित किया।
प्रदीप सोनी 'शून्य' , ऋषिराज शर्मा ,संतोष कण्ड्या , शिवनारायण नीखरा , अशोक शर्मा , राकेश भार्गव, रामगोपाल नेमा ,श्रीमती अग्निहोत्री ,बद्रीविशाल गुप्ता सभी ने मतदान हेतु जन जन को जागरूक करने हेतु तथा मतदान करने हेतु आमजन से अपील भी की। मतदान करने तथा मतदान में निष्पक्ष रूप से सहयोग हेतु सभी को प्रदीप सोनी ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बालाप्रसाद नायक , दशरथ सिंह ठाकुर ,रमेश भार्गव ,मंशाराम पंथी , नन्दलाल सिंह सहित सभी ने तख्तियों में लिखे स्लोगन से मतदान हेतु प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के प्रति निर्वाचन प्रभारी अशोक शर्मा ने आभार व्यक्त किया।