Type Here to Get Search Results !

जेल डीजी अरविंद कुमार को मिली होमगार्ड की कमान, चावला संभालेंगे जेल

34 आईपीएस के तबादले, नए भोपाल के डीसीपी होंगे रामजी श्रीवास्तव


भोपाल। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं अरविंद कुमार अब महानिदेशक होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन होंगे, जबकि संचालक लोकअभियोजन राजेश चावला महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं नया भोपाल के उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव होंगे, जोकि अभी तक एसपी सिवनी थे। 

राज्य शासन ने सोमवार को 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें नया भोपाल क्षेत्र के लिए उपायुक्त पुलिस जोन-1 साईकृष्णा थोटा को एसपी पन्ना पदस्थ किया गया है। इसी तरह उपायुक्त पुलिस मुख्यालय विनीत कपूर को पुलिस मुख्यालय शिफ्ट किया गया है। 

नाम वर्तमान नवीन पदस्थापना

अरविंद कुमार डीजी जेल डीजी होमगार्ड

राजेश चावला संचालक प्रासीक्यूशन डीजी जेल

श्रीमती सुषमा सिंह सतर्कता, पीएचक्यू संचालक, प्रासीक्यूशन

पवन श्रीवास्तव एडीजी, पीएचक्यू एडीजी, विजिलेंस

सीएस सोलंकी डीआईजी, इंदौर रुरल डीआईजी खरगोन

सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी रतलाम एआईजी, पीएचक्यू

विनीत कपूर डीसीपी एचक्यू भोपाल एआईजी, पीएचक्यू

विजय खत्री डीसीपी-4भोपाल सेनानी, 2री बीएन ग्वालियर

विनीत जैन सेनानी 5वीं वाहिनी मुरैना सेनानी 13वी वाहिनी ग्वालियर

राकेश कुमार सिंह एसपी दमोह एसपी सिवनी

किरणलता केरकेट एसपी देहात भोपाल एआईजी, पीएचक्यू

राहुल कुमार लोड़ा एसपी बुरहानपुर एसपी रतलाम

असित यादव सेनानी 2री वाहिनी ग्वालिर सेनानी 5वीं वाहिनी मुरैना

प्रमोद कुमार सिन्हा एसपी उमरिया एसपी देहात भोपाल

साईकृष्ण थोटा डीसीपी-1 भोपाल एसपी पन्ना

वाहिनी सिंह सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा एआईजी, पीएचक्यू

धर्मराज मीना एसपी पन्ना एसपी दमोह

निवेदिता नायडू सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला एसपी उमरिया

हंसराज सिंह एसपी आलीराजपुर डीसीपी सुरक्षा, इंदौर

हितिका वासल एसपी देहात, इंदौर एसपी पीटीएस इंदौर

मृगाखी डेका डीसीपी ट्रैफिक भोपाल एआईजी, पीएचक्यू

आलोक कुमार एसपी श्योपुर सेनानी 18वीं वाहिनी शिवपुरी

रामजी श्रीवास्तव एसपी सिवनी डीसीपी-1, भोपाल

विनोद कुमार सिंह एएसपी, गुना सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला

सुनील कुमार मेहता एसपी एसबी उज्जैन एसपी रुरल, इंदौर

वीरेंद्र जैन एसपी ईओडब्ल्यू रीवा सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा

देवेंद्र पाटीदार एएसपी, धार एसपी बुरहानपुर

रायसिंह नरवरिया एएसपी, मुरैना एसपी श्योपुर

सुंदर सिंह कनेश एएसपी, नीमच डीसीपी-4, भोपाल

राजेश व्यास, एडीसीपी-2इंदौर एसपी आलीराजपुर

पदमविलोचन शुक्ला उपसेनानी, 15वीं वाहिनी इंदौर डीसीपी ट्रैफिक भोपाल

सुधीर अग्रवाल एसपी सायबर ग्वालियर डीसीपी एचक्यू भोपाल

पंकज पांडे एसपी अजाक ग्वालियर डीसीपी-3 इंदौर

संजय अग्रवाल एएसपी जबलपुर एआईजी, पीएचक्यू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.