रायसेन ।
अधिवक्ता संघ बेगमगंज से अधिवक्ता बद्री विशाल गुप्ता को अभिभाषक संघ बेगमगंज से निलंबित कर दिया गया है। अधिवक्ता गुप्ता पर शासकीय अधिवक्ता होते हुए सदाचरण की बजाय भ्र्ष्टाचार, कदाचरण जैसे आरोप लगे हैं।अभिभाषक संघ बेगमगंज के अध्यक्ष संतोष बुंदेला एडवोकेट ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 31 जुलाई 2023 सोमवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।जिसमें अधिवक्ता बद्री विशाल गुप्ता अभिभाषक संग विरोधी गतिविधियों व गंभीर भृष्टाचार गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से निलंबित किया गया है।अभिभाषक संघ बेगमगंज के अध्यक्ष संतोष बुंदेला एडवोकेट ने आगे बताया कि अधिवक्ता संघ बेगमगंज के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी सरकारी अधिवक्ता को संघ विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए। अधिवक्ता संघ बेगमगंज के सभी पदाधिकारियों द्वारा लिखित शिकायती आवेदन हाइकोर्ट जबलपुर को की गई थी।