एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्टर ने बुधवार को अपने नाना के साथ बेहद प्यारे वीडियोज शेयर किए। वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि रॉकी का किरदार फिल्म में उनके नाना का अवतार है। नाना की तस्वीरें शेयर करते हुए रणवीर ने अपने ऐसा कहने की वजह बताई।
पहली तस्वीर में रणवीर सिंह अपने नाना के साथ विक्ट्री पोज देते नजर आ रेह हैं। उसी पोस्ट में एक्टर ने दो वीडियो भी शेयर किए हैं। पहले वीडियो में रणवीर और उनके नाना ‘झुमका गिरा रे’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणवीर इमोशनल हो जाते हैं और अपने नाना के सिर पर किस करते हैं।
आखिरी वीडियो में रणवीर के नाना कहते हैं- टिक्की छोड़ो टकीला लाओ। नाना के साथ मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा- नाना 93 साल के हैं और आज भी रॉक कर रहे हैं।
रणवीर के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस कृति सेनन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सुपर क्यूट, सिंगर और रैपर बादशाह ने लिखा- टिक्की छोड़ो टकीला लाओ। डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा- दो दिलफेंक लोग। जरीन खान ने लिखा- वॉओ कितने कूल हैं वह। एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा- बेस्ट।
सेलेब्स के अलावा फैंस को भी रणवीर के नानू का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- मुझे अच्छा लगा कि वह हमेशा आपको सपोर्ट करते हैं। दूसरे फैन ने लिखा- यह बेहद खास मोमेंट है। तीसरे फैन ने लिखा- यह वीडियो वाकई बेहद खूबसूरत है।