Type Here to Get Search Results !

एटीएस ने पत्नी के साथ पकड़ा 82 लाख के ईनामी नक्सली को

महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मप्र में दर्ज हैं 60 केस

भोपाल।एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने दशकों से फरार 82 लाख के ईनामी खूंखार नक्सली  को पत्नी के सााथ जबलपुर में पकड़ा गया है। इस नक्सली के ऊपर महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मप्र में पुलिस पर हमले, हत्या और बलावा जैसे 60 केस दर्ज हैं। वहीं इसकी पत्नी नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभालती है। 

पुलिस के अनुसार पकड़ाया नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव उम्र 62 साल निवासी गोलकुंडा तेलंगाना एवं उसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई उम्र 43 साल निवासी जिला नारायणपुर, छत्तीसगढ़ है। इनमें से अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है, वहीं इसकी पत्नी रैमती उर्फ कुमारी पोटाई उत्तर बस्तर क्षेत्र में पार्टी के लिए माओवादी साहित्य, पर्चे, पम्पलेट, प्रेस विज्ञप्ति, बैनर, पोस्टर आदि को छपवाने का काम संभालती है। आरोपी अशोक रेड्डी के विरुद्ध तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, पुलिस पर हमला, अपहरण, लूट, आगजनी सहित विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट एवं यूए (पी) एक्ट से संबंधित 60 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। इनके पास से एक पिस्टल मय कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक की नगदी एवं प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का साहित्य बरामद किया गया है। आरोपी अशोक रेड्डी का मुख्य कार्य क्षेत्र तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ है, परन्तु मध्यप्रदेश में नक्सल कैडर एवं नेटवर्क को मजबूत करने में उसकी भूमिका है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना एटीएस भोपाल में धारा 419 भारतीय दंड विधान, धारा 20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध करके  अन्य नेटवर्क एवं मॉड्यूल की जानकारी पता की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.