Type Here to Get Search Results !

8 लाइन पर सोयाबीन से भरी टाटा 709 ट्रक बेलारी उतरते समय पल्टि खाने से एक व्यक्ति की गाड़ी के नीचे दबने से घटना स्थल पर मौत

सीतामऊ। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलारी में 8 लाइन रोड़ निकल रहा है जिस पर रोजाना कई बड़े वाहन शॉर्टकट रोड़ होने से  निकलते रहते हैं जो रात्रि कालीन में चंदवासा से मंदसौर मंडी में सोयाबीन भरकर नवीन पिता कन्हैयालाल बागरी निवासी चंदवासा उम्र 40 वर्ष के लगभग एमपी 14gb 0362 में सोयाबीन भरकर रात्रि कालीन 3:00 बजे के लगभग मंदसौर  मंडी के लिए निकला था जो ग्राम बेलारी में   उतरते समय गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से पलटी खा चुकी है जिससे स्वयं गाड़ी मालिक ही ड्राइवरी कर रहा था जिसकी गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो चुकी है सुबह 7 बजे के लगभग  ग्रामीण जन ने मौके पर देखा तो गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ था जिसकी सूचना अव्वल खान जनता बस  द्वारा थाना सीतामऊ पर दी गई  सूचना पर  थाना प्रभारी आरसी डांगी एवं ए एसआई पुरोहित मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीण जनों की मदद से   तितरोद निवासी नवीन जैन की  जेसीबी को घटना स्थल पर मंगवाकर गाड़ी के नीचे दबे व्यक्ति  को बाहर निकाला गया एवं परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलवा कर बॉडी को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम के लिए भिजवाया डॉक्टर द्वारा पीएम कर डेड बॉडी को परिजनों के सुपुर्द की गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.