Type Here to Get Search Results !

6 अगस्त को शिक्षक संयुक्त मोर्चा का संभागीय सम्मेलन भोपाल में


बेगमगंज। अध्यापक संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन में आगामी चरण में 6 अगस्त  रविवार को शिक्षक संयुक्त मोर्चा का संभागीय सम्मेलन भोपाल में होने जा रहा है राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव सत्येंद्र गौर ने बताया है कि पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, वरिष्ठता आदि की मांग  को लेकर प्रदेश भर में शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहे है  12 वर्ष एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग के  शिक्षकों को आज दिनांक  तक  क्रमोन्नति का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है जिससे शिक्षकों को 2000 से लेकर 5000 तक की आर्थिक हानि प्रति माह हो रही है देशभर में अनेक राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है हमारी मांग है कि मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जावे अगर सरकार ने हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया तो  आगे शिक्षक संयुक्त मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा। 6 अगस्त के संभागीय आंदोलन में शामिल होने  अपील करने वालों में प्रदेश महासचिव सत्येंद्र गौर, ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम अहिरवार, संजय मिश्रा, रामकुमार नायक, मुकेश पटेल, राजकुमार पाराशर, वीरेंद्र भार्गव,  लाल साहब, राजकुमार सिंह, मनीष नारायण रावत, राजेंद्र  देव शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश नायक, राजेश साहू, अमित जैन, संतोष शिल्पकार, चतुर बिहारी गौर,  लक्ष्मी शाक्य, सुनीता पंथी, प्रभा रजक, इमारत राज, राजाराम राज, रूपम सिंह, राकेश पाराशर, सुरेश गौर, अशोक श्रीधर, महेश तिवारी, मनोज वर्मा आदि ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.