मुंबई। रवि शास्त्री बोले, 'रोहित शर्मा या विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बैटिंग करना चाहिए। ईशान के साथ शुभमन को ओपनिंग करनी चाहिए। टीम को टॉप-7 में 3 लेफ्ट हैंडर्स भी रखने ही चाहिए।' टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ टीम इंडिया को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उनकी जगह तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में मौका देना चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को टीम इंडिया सिलेक्ट करने के लिए 'सिलेक्शन डे' नाम से स्पेशल शो लॉन्च किया। शो की पैनल में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ पूर्व सिलेक्टर MSK प्रसाद और संदीप पाटिल को भी रखा।