कांग्रेस जिला अध्यक्ष पत्रकार वार्ता करते हुए |
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 3 अगस्त से 7 अगस्त तक जनजागृति पदयात्रा आंदोलन सुल्तानगंज महुआखेड़ा सड़क के अतिरिक्त क्षेत्र की अन्य बदहाल सड़कों के सुधार के लिए शुरू किया जा रहा है। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर पिछले एक सप्ताह से गांव -गांव चार पहिया वाहनों के माध्यम से अनाउंसमेंट करके लोगों को आंदोलन में शामिल किए जाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 3 अगस्त को यात्रा का शुभारंभ बेगमगंज बस स्टैंड से दोपहर 1 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू किया जाएगा जो बेगमगंज से सुल्तानगंज मार्ग से होते हुए तुलसीपार गांव में पहुंचकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो जाएगी ।पदयात्रा का रात्रि विश्राम तुलसीपार में ही होगा ।
दूसरे दिन 4 अगस्त को तुलसीपार से पदयात्रा सुल्तानगंज पहुंचेगी यहां पर नुक्कड़ सभा के बाद रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 5 अगस्त को बोरिया तिगड्डे से पड़रिया राजाधार पहुंचेगी यहां भी नुक्कड़ सभा के बाद रात्रि विश्राम एवं 6 अगस्त को गोरखा से महुआखेड़ा पहुंचकर नुक्कड़ सभा एवं ग्राम ध्वाज में रात्रि विश्राम करेगी
अंतिम दिन 7 अगस्त को सुबह 11 बजे ध्वाज से पदयात्रा बेगमगंज के नया बस स्टैंड पर पहुंचकर विशाल आमसभा में परिवर्तित हो जाएगी। आम सभा के पश्चात क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए जाने के बाद पदयात्रा का समापन हो जाएगा ।
पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन से भारी संख्या में पदयात्रा में शामिल होकर बदहाल सड़कों को खुशहाल सड़कों में परिवर्तित कराए जाने को लेकर निकाली जा रही जनजागृति पदयात्रा आंदोलन को सफल बनाए जाने की अपील की है ।