मुंबई। ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद से सनी देओल बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेता बन गए हैं। ऐसे में कई फिल्ममेकर्स सनी की पॉपुलैरिटी को इन-कैश करने में जुट गए हैं। कई डायरेक्टर्स 90’s और 2000 के दशक की उनकी मशहूर फिल्मों के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर रहे हैं।
इसी बीच रविवार को 2002 में रिलीज हुई सनी की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के सेकंड पार्ट ‘मां तुझे सलाम 2’ की अनाउंसमेंट हुई। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया।
हालांकि, इस पोस्टर पर ना तो सनी देओल का नाम है और ना ही फिल्म के डायरेक्टर का पर फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धरीवाल का नाम जरूर है। पोस्टर पर फिल्म के फर्स्ट पार्ट में बोले गए सनी देओल के फेमस डायलॉग ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो लाहौर भी छीन लेंगे’ भी लिखा हुआ है।