मुंबई। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा जल्द ही शादी करने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति-राघव 25 सितंबर को राजस्थान में शादी करेंगे। इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति की टीम ने उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ये भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद गुरुग्राम में कपल रिसेप्शन भी देगा।
जून में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति-राघव उदयपुर में द ओबेरॉय उदयविलास 5 स्टार होटल में शादी करने वाले थे।
बीते दिनों परिणीति ने सोशल मीडिया पर राघव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- हमनें सिर्फ साथ में एक ही बार नाश्ता किया था और मुझे पता था कि ये मेरे लिए बिल्कुल सही हैं। ये सबसे खूबसूरत, शांत और प्रेरणादायक व्यक्ति हैं जो मेरी जिंदगी में आए हैं। इनका साथ, सपोर्ट, दोस्ती और समझदारी मुझे बहुत पसंद आई।