त्रिनिनाद। भारत ने गुरुवार को अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेला। टीम इंडिया 200 या इससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी। भारत से ज्यादा पाकिस्तान 223 टी-20 खेल चुका है। इस लो-स्कोरिंग मैच को वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीता। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के बाद कई रोचक फैक्ट सामने आए।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार 150 रन का टारगेट चेज करने में नाकाम रही है। मुकेश कुमार एक दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत सिक्स जमाकर की। आगे खबर में पढ़िए कुछ ऐसे ही रोचक फैक्टस...
200 मैचों के बाद भारतीय टीम का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा है। भारतीय टीम ने 63.5 % मैच जीते हैं, जबकि 223 मैच खेल चुकी पाकिस्तान 60.08% मैच ही जीत सकी है। भारत ने 200 में से 127 और पाकिस्तान ने 223 में से 134 मैच जीते हैं।