भोपाल। साधु-संतों के सानिध्य में समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने और सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर प्रदेशव्यापी स्नेह यात्रा का शुभारंभ हुआ। मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा के दौरान प्रत्येक जिले में संत भ्रमण करेंगे और वहाँ की बस्तियों में जाकर समरसता के भाव से जन-मानस से संवाद करेंगे। निवाड़ी, उज्जैन, खंडवा, शिवपुरी, सिवनी, अनूपपुर, रायसेन, दमोह, शहडोल, सीधी, इंदौर, मुरैना, नरसिंहपुर और रीवा सहित सभी जिलों से शुरू हुई।
स्नेह यात्रा अध्यात्म के प्रभाव के साथ-साथ समाजिक समरसता के लिए अनूठी पहल है। विश्व बंधुत्व के भाव के साथ देश के अलग-अलग स्थानों से पधारे संत-गण प्रदेश के हर जिले में यात्राएँ करेंगे। यात्रा के दौरान समरसता को बढ़ाने वाली अनेक तरह की गतिविधियों का संचालन किया जाना है। यात्रा में महर्षि पतंजलि योग समिति, रामचंद्र मिशन, गायत्री परिवार सहित अन्य आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा समाज में एकात्मक भाव के जागरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।