बेगमगंज। खबर तहसील के थाना सुल्तानगंज से है जहां 12 वर्ष पहले खामखेड़ा निवासी भागीरथ राजपूत से सीहोर जिला के गांव जूनापानी निवासी कल्लू उर्फ कल्ला खां, बबलू खां, इकबाल उर्फ पप्पू खां तीनों ठगों ने नकली सोने के सिक्के बेचकर 6 लाख रुपए की ठगी की थी। फरियादी ने जब सोने के सिक्कों की सुनार के यहां जाकर जांच करवाई जांच में वह सिक्के नकली पाए गए। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाना में रिपोर्ट की गई रिपोर्ट के बाद पुलिस 11 साल तक आरोपियों की तलाश करती रही लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर रहे। न्यायालय ने फरार आरोपियों के स्थाई वारंट जारी किए गए । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल द्वारा आरोपियों पर दो दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देशन और एसडीओपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुल्तानगंज जयदीप सिंह भदोरिया के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह गुर्जर, आरक्षक दीपेंद्र राजपूत, आरक्षक मनोज दांगी, आरक्षक शोविंद्र ठाकुर, सैनिक हर्षित की एक टीम गठित की गई टीम ने साइबर सेल की मदद और मुखबिर के सहयोग से तीनों आरोपियों को अलग- अलग जगह से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया।
थाना सुल्तानगंज |