मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब मोदी को सेटलमेंट के तौर पर शैलेश को डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए 1 करोड़ 5 लाख 84 हजार रुपए का अमाउंट देना होगा।
इस फैसले के आने के बाद लोढ़ा ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘यह लड़ाई कभी पैसों की थी ही नहीं। यह इंसाफ और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई थी। मुझे लग रहा है कि मैंने युद्ध जीत लिया है और मैं खुश हूं कि सच सामने आ गया। मैं किसी के झुकाने पर भी नहीं झुका।’ करीबन 14 साल तक इस फेमस टीवी शो में टाइटल रोल प्ले करने वाले लोढ़ा ने 2022 में बिना कोई वजह बताए शो छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि वे सही समय आने पर इस बारे में बात करेंगे।
इसके बाद यह अफवाह थी कि एक्टर ने अपना बकाया ना चुकाने के लिए मेकर्स को फटकार लगाई थी। जूम एंटरटेनमेंट के मुताबिक शो छोड़ने पर शैलेश ने अपने साल भर के बकाए के भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT ) का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद दिवाला और दिवालियापन की धारा 9 के तहत मामले की सुनवाई की गई और सहमति की शर्तों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच समझौता किया गया।