बेगमगंज। शासन-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विभिन्न उपाय कर रहा है आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चल रहे हैं लेकिन महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं ऐसे ही एक घटना गांव के बाहर खेत पर बने मकान पर जा रही महिला को 2 लोग पकड़ कर जंगल में ले गए उसके साथ मुंह काला कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सागौनी गुसाई गांव निवासी एक महिला अपने पति बच्चों के साथ गांव के बाहर खेत पर बने मकान पर निवास करती है वह गांव से अपने मकान पर जा रही थी कि रास्ते में आकाश खंगार और लक्ष्मण लोधी जो पहले से ही क्रिमिनल हैं बाइक हाथ लगाए हुए बैठे थे महिला जैसे ही वहां से गुजरी उसे पकड़ कर मुंह बंद करके जंगल की ओर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा महिला को किसी से बताने पर जान से मार कर फेंकने की धमकी भी दी डरी सहमी महिला ने दो दिन बाद हिम्मत करके घटना की जानकारी अपने पति को बताई, तब पति उसे लेकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मेडिकल कराने के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पा ली है दूसरे की तलाश में पुलिस पार्टी गई हुई है ।
थाना निरीक्षक राजपाल सिंह यादव ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के एक आरोपी को पकड़ लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है।