मुंबई। सूरज बड़जात्या की 1999 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म 'हम साथ साथ हैं' आज भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है। इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, तब्बू समेत कई कलाकार शामिल थे। अब सालों बाद करिश्मा और सोनाली एक- साथ नजर आईं, जहां दोनों ने इस फिल्म के फेमस गाने पर डांस किया है।
वीडियो में दोनों को-स्टार डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में नजर आ रहे हैं। शो में करिश्मा गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान लोलो ने 24 साल बाद सोनाली के साथ 'हम साथ साथ हैं' के आईकॉनिक सॉन्ग 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर' पर ठुमके लगाए।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा, 'इसका रीमेक बनाना ही पड़ा। पुराने समय की याद आ रही है। आपकी याद आई तब्बू और नीलम कोठारी सोनी।' इसी के साथ उन्होंने तब्बू और नीलम कोठरी को टैग किया है।