Type Here to Get Search Results !

यह पहले राजस्व और पुलिस के अधिकारी हैं जिनका जगह-जगह सम्मान और विदाई पार्टियां आयोजित की जा रहे हैं: संदीप लोधी

बेगमगंज। अधिकारी आते हैं और चले जाते हैं लेकिन कुछ अपना काम अपने व्यवहार से लोगों के दिल में ऐसी जगह बना लेते हैं कि वह नजीर बन जाती है। नगर विकास को एक नया आयाम देने वाले एसडीएम अभिषेक चौरसिया क्षेत्र को शांति का टापू बनाने वाले टीआई राजपाल सिंह जादौन दोनों ऐसे अधिकारी हैं जिनका स्थानांतरित होने पर जगह-जगह विदाई एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो इससे पहले देखने में नहीं आया हम सब दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

अधिकारी द्वय के विदाई समारोह का

उक्त उदगार गुप्ता मैरिज गार्डन नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने व्यक्त करते हुए दोनों ही अधिकारियों के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। यहां परिषद की ओर से दोनों ही अधिकारियों को सम्मान पूर्वक स्मृति चिन्ह भेंट किए गए उपस्थित लोगों ने अपनी ओर से भी उपहार प्रदान किए और अपने अपने उद्बोधन में नगर के वरिष्ठों ने दोनों ही अधिकारियों के बारे में कहा कि उन्होंने अपने काम और व्यवहार से जनता के दिल में जगह बनाई है लह अमिट है। बरसों बाद ऐसे अधिकारी क्षेत्र के लिए मिले थे जिन्होंने शहर की पहचान अन्य जिलों और संभागों में भी बना दी है।

उल्लेखनीय है कि जहां 1 दिन पूर्व राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा कर दोनों ही अधिकारियों का सम्मान किया गया वहीं उससे पहले समाज सेवी संस्था द्वारा और आज नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया 30 जुलाई को जनपद पंचायत द्वारा भी ऐसा ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके अलावा व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग दोनों अधिकारियों के लिए सम्मान व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट कर रहे हैं कई लोग अपने उद्बोधन के दौरान गमगीन हो जाते हैं उनका गला रूंध जाता है दोनों अधिकारियों की तारीफ करते हुए। विदाई एवं सम्मान कार्यक्रमों मैं पहली बार देखने में आया कि सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होकर मुक्त कंठ से श्री चौरसिया और श्री जादोन के कार्यकाल उनके मित्रता पूर्ण व्यवहार और अपने आप को अधिकारी ना समझते हुए साधारण व्यक्ति की तरह अपने करतब का पालन करने की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। और सभी ईश्वर से खुदा से यही प्रार्थना दुआ कर रहे हैं कि दोनों अधिकारी प्रमोशन पाने के एसडीएम जिले में तै टीआई तहसील में फिर से पधारे। वही दोनों ही अधिकारियों ने अपने विदाई व सम्मान समारोह से अभिभूत होकर उनकी कार्यशैली और क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के लिए जनता के सहयोग को सराहा और सभी का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.